डोईवाला:
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र के नेतृत्व में डोईवाला में सोंग नदी, बुल्लावाला इत्यादि स्थानों का निरीक्षण किया गया।
बुलावाला में राजाजी नेशनल पार्क के नालो खालो से पानी आने के कारण नालियां एवं खाले बंद हो गए।
जिस कारण लोगों के घरों एवं आंगन आदि में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। तत्काल मौके पर सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया । एसडीएम ने स्वयं भी निरीक्षण किया गया। सभी नाले खुलवा दिए गए हैं । जो मलवा आया है उसे हटाया जा रहा है । सोंग नदी के किनारे रहनेवाले लोगों को लगातार भैरो बारिश हेतु अलर्ट किया जा रहा है ताकि वे समय पर सुरक्षित स्थानों पर चलें जाए। लेखपाल डोईवाला पंकज शर्मा द्वारा भी अनेक लोगों की शिकायत पर निरीक्षण कर कारवाई की गई।
हरिजन बस्ती नाला बुल्लावाला, चुसुपानी, बुल्लावाला में दीपक खंडूरी के घर जलब्जराव, सिन्धवाल गांव, कान्हरवाला में सतीश रतूड़ी के घर पानी भरने की सूचना पर करवाई की गई।
एसडीएम ने स्थानीय लोगों से भी निवेदन किया गया है कि वह स्वयं नालिया साफ रखें तथा घरों का कूड़ा व गंदगी नालियों में ना डालें।
एक टिप्पणी भेजें