भानियावाला:
हल्की बारिश होते ही गलियां लपालप हो रही है यहां तक कि बारिश का पानी इतना जमा हो रहा है कि लोगों के घरों में तलाब बन रहे हैं कोई निकासी न होने की वजह से गलियों में तालाब बन चुके हैं .
यही हालत जौलीग्रांट आदर्श नगर ले नंबर अट्ठारह की देखने को मिल रही है सभी गलियों में कुछ ना कुछ कहीं खड्डे तो कई जलभराव होता है 18 नंबर गली में तो यह हाल है कि आम गाड़ियों से तो क्या पैदल चलने की लिए भी सोचना पड़ता है आज यहां है कि लोगों के घरों के अंदर बरामदे में पानी आने के बाद भी लोग बहुत परेशान हो रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधि इससे कोई भी सुनवाई नहीं सुन रहे हैं यहां तक की कई बार यहां के लोगों ने अपनी गुहार जनप्रतिनिधि तक लगा चुके हैं लेकिन इनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही सिर्फ चुनाव के समय बड़े बड़े वादे जरूर किए जाते हैं फिर उसके बाद कोई पूछने को तैयार नहीं यहां की जनता काफी परेशान है जिस समय या क्षेत्र ग्राम सभा ग्राम पंचायत में था उस समय इन गलियों में जलभराव नहीं होता था लेकिन जब से नगरपालिका बनी इन गलियों की सुध लेने कोई आज तक नहीं आया और ना ही गलियों का कोई आज तक कोई मरम्मत कोई भी काम किया गया हो
Post a Comment