पालघर से एक ट्रेन हादसे की खबर आ रही है जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने स्वचालित हथियार से एक एएसआई आरपीएफ एवम 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके पश्चात वे दहिसर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर भाग गया ।परंतु उसको पुलिस ने पकड़ लिया है।
घटना से सभी यात्री सदमे में आ गए अचानक किसी को लगा कि ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है अथवा ट्रेन पर आतंकी हमला हो गया है ।
महिलाएं अपने बच्चों को लेकर और पुरुष भी अपने परिवार ,बच्चों को लेकर इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आए।
धीमी ट्रेन होते ही कई यात्री उतरने से घायल भी हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आंखें खोलते हैं उन्होंने सामने लाश पड़ी देखी और जिससे वह घबरा गए.
जवान ने गोली क्यों चलाई इन सब प्रश्नों की प्रतीक्षा है।
Post a Comment