Halloween party ideas 2015

 देहरादून: कांवड़ मेला के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक , अपराध एवं क़ानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, वी मुरुगेशन द्वारा जनपद देहरादून, टिहरी व पौड़ी में कांवड़ मेले में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा ड्यूटी में नियुक्त सभी कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई.

कांवड़ मेले  के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-

Police briefing for dehradun pauri tehri kanwar yatra


1-कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं नियमानुसार वर्दी धारण करेंगे

2- ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/ कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल पर समयानुसार उपस्थित होंगे, ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

3- ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी बारिश के मौसम अनुसार अपने साथ रेन कोट या छाता रखेंगे

4- ड्यूटी के दौरान पुलिस द्वारा मृदुल व्यवहार रखते हुए यात्रियों / कांवड़ियों का मार्गदर्शन करें व उनकी हर संभव सहायता करें।

5- कांवड़ मेले के दृष्टिगत निर्धारित रूट प्लान को बताते हुए रूट प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

6- कांवड़ मेले के दृष्टिगत चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों की जानकारी देकर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

8- कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों या यात्रियों के साथ ऐसा कोई भी दुर्व्यवहार न हो जिससे की उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे।

9- कांवड़ मेले के दौरान भीड़ में कई असामाजिक तत्व भी शामिल हो जाते हैं जो की यात्रियों के साथ चोरी , लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

10-कांवड़ मेले के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने वालों के ख़िलाफ़ भी पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई की जाए।

11- कांवड़ मेले के दौरान पुलिस द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा एवं उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

12-कांवड़ मेले के दौरान तीनों जनपद आपस में समन्वय के साथ कार्य कर ट्रैफिक का संचालन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.