विधायक डोईवाला ने आज नथुवावाला ढाँग की तरफ़ सॉंग नदी के प्रवाह को देखते हुए ,तहसीलदार सदर, लोक निर्माण विभाग , सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौक़े पर। अधिकारियों के साथ नदी को चैनलाइज़ करने के निर्देश दिये जिस से ढाँग में आबादी को ख़तरा ना हो
सिरवालगारड और भोपलपानी क्षेत्र में अपदा के काम का सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को ले जा कर उन्हें जल्द करने के निर्देशित किया
साथ में ब्लॉक प्रमुख ममता देवी, भगवती सती ,राजपाल,शेर सिंह मनवाल,सुरेंद्र दत्त जोशी, त्रिलोक रावत, सुमेधा पुरोहित,सरोजिनी गौड़, माहेश्वरी नेगी
ख़तरे की दृष्टि से संवेदनशील घरों को शिफ्ट करने हेतु तहसीलदार सदर को निर्देशित किया।
Post a Comment