Halloween party ideas 2015

 नकरौंदा:






 स्थानीय लोगों एवम समाज सेवियों का कहना है कि तहसील  विभाग सदर देहरादून में भू माफिया के साथ मिलकर सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए 100बीघा भूमि पर सीज के आदेशों को केवल खानापूर्ति के लिए 36 बीघा अवैध जमीन पर  ध्वस्तीकरण किया  और जमीन को सीज किया गया ।

मामला तहसील डोईवाला पूर्व में त्रुटिवश अंकित हो गया था।  सदर देहरादून में इसकी शिकायत कईं बार गयी है। जनता दरबार मे भी यह मामला गया था।

परंतु अवैध भवन निर्माण कर्ताओं के ऊपर कोई अंकुश नहीं लगा पाया है।

 उन्होंने कहा आदेश के मुताबिक जनता प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद करती है ताकि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा न मिले। 



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.