दिनांक 4 जुलाई को उत्तराखंड परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन से आशीष रणाकोटी ने की मुलाकात कहा जल्द देहरादून से रणाकोट वाया गजा ओर रणाकोट से देहरादून वाया देवप्रयाग बस सेवा पुनः शुरू की जाए ।
विधानसभा नरेंद्रनगर पट्टी क्वीलि/पालकोट क्षेत्र के लिए देहरादून से रणाकोट बाया नरेंद्रनगर, गजा, चाका, लसेर, रणाकोट तक और रणाकोट से देहरादून वाया देवप्रयाग ऋषिकेश तक बस सेवा को पुनः शुरू करने के लिए ग्राम प्रधान भुटली,प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी प्रधान संघठन उत्तराखण्ड आशीष रणाकोटी ने देहरादून स्थित परिवहन निगम के मंडल कार्यालय में मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता से मुलाकात करके पट्टी क्वीलि,पालकोट क्षेत्र की जनता व छात्रों को आने जाने में परेशानियों से अवगत कराया कहा कि नियमित रूप से और समय पर बस सेवा चले ताकि सवारियों को दिक्कत न हो बस सेवा पिछले दो सालों से बंद है अनुरोध किया की जल्द से जल्द बस सेवा शुरू की जाय ताकि लोगो को आने जाने में परेशानियां न हो मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने अश्वासन दिया की विभाग में 2,3 महीने के अंदर नई बसे आ रही है
आते ही सुचारू रूप से बस सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी इस मौके पर सूरज बिष्ट कपिल जोशी संतोष रावत आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर सूरज बिष्ट प्रदेश सचिव, आनंद भंडारी मौजूद थे.
Post a Comment