रायवाला :
राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र के मोतीचूर रेंज में एक गुलदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर यह घना वन क्षेत्र ,राजाजी टाइगर रिजर्व की घटना है ,.
जब वन कर्मी नियमित गश्त पर थे ,मामला तब पता चला और उनको गुलदार का शव सुसवा कक्ष संख्या 7 के पास पटरी में पड़ा मिला.
तुरंत मोतीचूर रेंज लाया गया शव को और देर शाम उसको नष्ट कर दिया गया .पार्क उपनिदेशक की मौजूदगी में. उससे पहले डॉक्टर की निगरानी में उसका परिक्षण किया गया.
गुलदार की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है. लेकिन फिर बड़ा सवाल इस रुट पर ट्रेनों की आवाजाही के चलते वन्य जीव अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. इससे पहले हाथी, गुलदार, हिरन, सांभर इत्यादि जानवर अपनी जान गँवा चौके हैं. ऐसे में कई बार यहाँ स्पीड कम करने की बात कही गयी लेकिन फिर भी हादसा हो जाता है.
Post a Comment