डोईवाला की पंचवटी कालोनी में अरविंद पांचाल के 2 छोटे बच्चों एक लड़का शिवांग (3 वर्षीय) और एक लड़की आसीन (4 वर्षीय) को घर में घुसे कोबरा सांप ने काट लिया।
दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पता जब चला जब दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में मिले, पास में कोबरा नाग था और एक बच्चे की गर्दन पर काटने का निशान भी था।
वन विभाग टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल मे छोड़ा । दोनों बच्चो को जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल मे
घर में खेल रहे भाई-बहन को कोबरा ने डसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Post a Comment