उत्तरकाशी-गंगोत्री चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा के ऋषिकेश-उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग में धराली के पास अत्यधिक बारिश एवं पहाड़ों से आये मलवे के कारण कल्वर्ट ब्लॉक होने सै न सिर्फ उत्तरकाशी-गंगोत्री यात्रा में व्यवधान आया था अपितु यात्रामार्ग पर जलजमाव एवं निकटवर्ती क्षेत्र में स्थित होटलों, विश्राम स्थलों में जलप्लावन से जानमाल के नुकसान का भी खतरा था।
BEFORE
AFTERबीआरओ के शिवालिक परियोजना के कर्मयोगियों ने रात में ही युद्धस्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डोजर एवं मानवीय शक्ति के प्रयोग से ना सिर्फ कल्वर्ट पर आए मलवे को साफ कर जानमाल के नुकसान के भय को दूर कर दिया बल्कि चारधाम यात्रा को भी सुचारु रूप से दुबारा बहाल किया।
एक टिप्पणी भेजें