*हरेला पर्व के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में किया गया वृक्षारोपण।*
उत्तराखंड प्राचीनकाल से अपनी परम्पराओं द्वारा प्रकृति प्रेम और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रकृति की रक्षा की सद्भावना को दर्शाता आया है। इसीलिये उत्तराखंड को देवभूमि और प्रकृति प्रदेश भी कहते हैं। प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला प्रत्येक वर्ष कर्क संक्रांति श्रावण मास के पहले दिन मनाया जाता है।
उत्तराखंड आपदा के प्रति अति संवेदनशील राज्य है, जहाँ आपदाओं के घटित होने की संभावनायें अधिक रहती हैं, इसके लिए प्रकृति संवर्धन व संरक्षण किया जाना नितांत आवश्यक है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 17 जुलाई 2023 को SDRF वाहिनी मुख्यालय में श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के नेतृत्व में हरेला पर्व को उत्साह व उल्लासपूर्वक मनाते हुए SDRF अधिकारियों, कर्मचारियों व वाहिनी के आवासीय परिसर में निवासरत पारिवारिक सदस्यों/महिलाओं द्वारा उत्साहपूर्वक वृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनों द्वारा वाहिनी तथा आवासीय परिसर में अमरूद, आँवला, जामुन, अशोक, आम, नीम, शहतूत इत्यादि छायादार व फलदार वृक्षो को रोपित किया गया।
हरेला पर्व के अवसर पर इंस्पेक्टर श्री राजीव रावत, प्रमोद रावत, श्रीमती ललिता नेगी, सब इंस्पेक्टर श्री जयपाल राणा, श्री विजय रयाल, श्री मनीष कन्नौजिया इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी वाहिनी परिसर में उपस्थित रहे।
*नैनीताल कालाढूंगी रोड पर वाहन दुर्घटना, SDRF ने पांच घायलों को किया रेस्क्यू, दो मृत*
मध्य रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि नैनीताल कालाढूंगी रोड में प्रिया बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें दो व्यक्तियों की घटना स्थल मृत्यु हो गई है, जिला पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना है व SDRF की आवश्यकता होने पर बुलाया जाएगा।
उक्त घटना का संज्ञान सेनानायक SDRF, श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा लिया गया और आदेशित किया कि चूंकि यह वाहन दुर्घटना पहाड़ी क्षेत्र की है तो दुर्घटना में SDRF की आवश्यकता अवश्य होगी। तो बिना किसी विलम्ब के SDRF की रेस्क्यू टीम को तत्काल रवाना किया जाए।
उक्त आदेश के अनुपालन में SDRF की रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप- निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।
घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और दुर्घटनाग्रस्त सेलेरियो कर से पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दुर्घटना में मृत दो लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। वाहन में सात लोग सवार थे ,जो एक ही परिवार से है और गोरखपुर, उत्तरप्रदेश से नैनीताल आये हुए थे।
*घायलों का विवरण* :-
1)आकाश ,आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
2) प्रेमचन्द श्रीवास्तव, पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, आयु 52 वर्ष निवासी उपरोक्त
3) अरुणा श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 50 वर्ष, निवासी उपरोक्त
4) शालू श्रीवास्तव, पत्नी राहुल श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त
5) मिष्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव, आयु ढाई वर्ष, निवासी उपरोक्त
*मृतकों के विवरण* :-
1) राहुल श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 27 वर्ष, निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
2) राजीव श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त
Post a Comment