Halloween party ideas 2015

 आज का राशिफल 

*दिनाँक:-29/06/2023, गुरुवार*

एकादशी, शुक्ल पक्ष, 

आषाढ़


देवशयनी एकादशी आज

devshayani ekadashi 29 june 2023


  • शयन को जाएंगे विष्णु और समस्त देव
  • ब्रह्मांड पर चार माह तक भगवान शंकर का साम्राज्य
  • इस वर्ष पांच माह तक
  • साधू संतों का चातुर्मास , विवाहों पर विराम

हरिशयनी एकादशी पर इस सृष्टि के नियंता अनादि विष्णु अन्य देवी देवताओं के साथ चार माह के शयन पर आज पाताल चले जाएंगे । पुरुषोत्तम मास के कारण इस वर्ष यह अवधि पांच माह रहने वाली है । राजा बलि को दिया वचन निभाने के लिए विष्णु को ऐसा प्रतिवर्ष करना पड़ता है । 

विष्णु शयन के साथ कार्तिक में पड़ने वाली देवोत्थान एकादशी से सम्पूर्ण ब्रह्मांड पर अब भगवान शंकर का साम्राज्य रहेगा । संचालन का यह कार्य शिव पूरे श्रावण मास कनखल से दक्षेश्वर बनकर करेंगे । इसी के साथ संतों का चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा । वे एक ही स्थान पर रहकर अनुसंधान साधना में लीन रहेंगे । विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर चार महीनों तक विराम रहेगा ।

दानवीर राजा बलि को दिया वचन निभाने के लिए आषाढ़ शुक्ल एकादशी पर विष्णु शयन प्रारंभ हो जाता है । उनका जागरण अब पूरे चार माह ( इस बार पांच माह ) बाद देवप्रबोधनी एकादशी पर होगा । विष्णु चूंकि समस्त देवताओं की शक्ति हैं अतः उनके शयन पर जाते ही देव भी निस्तेज होकर सो जाते हैं । विष्णु और शिव पुराणों के अनुसार अब सारा ब्रह्माण्ड शंकर भगवान को चलाना पड़ेगा । गुरु पूर्णिमा की रात्रि में शिव कैलाश से कनखल आएंगे । 

संयोग से प्रत्येक चौथे वर्ष पड़ने वाला पुरुषोत्तम मास इस बार श्रावण में पड़ रहा है । दो श्रावण होने के कारण विष्णु शयन  प्रतिवर्ष के चार माह के बजाय इस साल पांच माह रहेगा । फलस्वरूप चराचर पर शिव साम्राज्य भी पांच महीने का होगा । यह संचालन शिव शंकर तीन महीने कैलाश से और दो महीने कनखल से करेंगे । चूंकि चातुर्मास में साधु संत यात्राएं नहीं करते अतः उनका चातुर्मास भी पांच महीने लंबा होने वाला है ।

देवशयनी एकादशी इस बार रवि शुभ योग में गुरुवार को पड़ रही है । विष्णु पुराण के अनुसार भगवान लक्ष्मीनारायण योगनिद्रा में चले जाएंगे । ऐसा होने पर सूर्य , चंद्र और प्रकृति के तेजस में कमी आ जाएगी फलस्वरूप मांगलिक कार्य नहीं होंगे । मान्यता है कि पुरुषोत्तम मास में विष्णु शयन के साथ ही समस्त तीर्थ बृजधाम चले जाते हैं । विष्णु पूजन आज शाम  3.18 बजे से शुक्रवार को दोपहर 2.42 बजे तक कभी भी किया जा सकता है । जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं , उनके व्रत का पारण शुक्रवार को सवेरे 9.20 पर हो जाएगा । विष्णु पूजा पीले फूलों और पीले फलों से करें । पीपल और केले के पेड़ की पूजा से विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं।

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


*देवशयनी एकादशी व्रत (स्मार्त)


*चातुर्मास नियम प्रारम्भ 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणां

बह्वाशिनंनिष्ठुरभाषिणां च ।

सूर्योदये वाऽस्तमिते शयानं

विमुञ्चति श्रीर्यदि चक्रपाणिः ।।

।। चा o नी o।।


  जो अस्वच्छ कपडे पहनता है. जिसके दात साफ़ नहीं. जो बहोत खाता है. जो कठोर शब्द बोलता है. जो सूर्योदय के बाद उठता है. उसका कितना भी बड़ा व्यक्तित्व क्यों न हो, वह लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह जायेगा.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: कर्मयोग अo-03


यदि उत्सीदेयुरिमे लोका न कुर्यां कर्म चेदहम्‌ ।,

संकरस्य च कर्ता स्यामुपहन्यामिमाः प्रजाः ॥,


 इसलिए यदि मैं कर्म न करूँ तो ये सब मनुष्य नष्ट-भ्रष्ट हो जाएँ और मैं संकरता का करने वाला होऊँ तथा इस समस्त प्रजा को नष्ट करने वाला बनूँ॥,24॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

rashifal today 29 june,2023


🐏मेष

क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।


🐂वृष

पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें।


👫मिथुन

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।


🦀कर्क

अज्ञात भय व चिंता रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।


🐅सिंह

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।


🙍‍♀️कन्या

उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें।


⚖️तुला

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। वस्तुएं संभालकर रखें।


🦂वृश्चिक

प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य न करें।


🏹धनु

घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाज न करें।


🐊मकर

पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।


🍯कुंभ

स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें।


🐟मीन

मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा। कार्य बनेंगे। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.