अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2023
===================
"योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः"
योगनगरी ऋषिकेश के लाल-तप्पड़ अवस्थित शिवालिक परियोजना में नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चीला डैम के पास गंगा तट पर योग-शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रमणीक तटक्षेत्र के निकट योग अभ्यास किया गया। इसमें 12 अधिकारीयों के अतिरिक्त 40 कार्मिकों के प्रतिभाग किया।
इस दौरान अनेक आसान एवं यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया, जिसमें कार्मिक गण नें अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ भागीदारी की।
Post a Comment