Halloween party ideas 2015

 


उत्तराखंड  :   



बाबा केदार के धाम का एक वीडियो  सोशल मीडिया  पर जमकर वायरल हो रहा है   जहाँ एक युवती एक युवक के साथ स्थानीय दुकान पर आकर वोदका की डिमांड कर रही है| वहीं स्थानीय दुकान मे काम करने वाले युवक युवती की इस बात पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं| ज़ब युवती वोदका मांगती है तो दुकान मे काम करने वाले युवक उसकी इस बात पर उससे चुटकी लेते हुए शराब के अन्य ब्रांड का नाम लेते हुए नजर आ रहे हैं |स्थानीय दुकान मे कार्य करने वाले युवक इस युवती को कमेंट कसते हुए अन्य शराब के नाम लेते हुए युवती को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं| वहीं युवती अंत मे सिगरेट की डिमांड़ करती हुई नजर आ रही है |बडे ही अफ़सोस की बात है कि भक्तों के भेष मे यहाँ ऐश करने वाले सोच के लोगो की भी कमी नहीं है| हाल ही मे यहाँ कुछ युवा क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आये हैं|दरअसल स्थानीय लोगो का कहना है कि केदारनाथ धाम मे कई युवा सिर्फ रील बनाने के प्रपज से पहुँच रहे हैं ऐसे मे धार्मिक स्थलों पर पर्यटन गतिविधि भी चल रही है|

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.