डोईवाला :
चौकी जौलीग्रांट पर सूचना मिली की डोईवाला स्थित फ़तेहपुर के जंगलों में एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज जौलीग्रांट मय फ़ोर्स के मौक़े पर पहुँचे तो पाया कि और फ़तेहपुर के जंगलों में गुज़र बस्ती के पीछे एक शीशम के पेड़ से एक व्यक्ति द्वारा की साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शव को पेड़ से उतारकर ,ज़मीन पर रख कर तलाशी ली गई। मृतक की जेब से बरामद आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान मुकेश पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी कुदई, नगरा बलिया उत्तर प्रदेश से के रूप में हुई है।
मृतक के विषय में की जानकारी की जा रही है। शव को पंचायत नामा भरकर जौलीग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Post a Comment