Halloween party ideas 2015

 डोईवाला शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में क्रय किये गये समस्त गन्ने का पूर्ण भुगतान जारी करने पर कृषकों में खुशी की लहर

Total   payment by sugar mill Doiwala


डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्राप्त द्वितीय किश्त रू० 28,27,34,000/- की धनराशि बैंकों में द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के कारण आज दिनांक 12.06.2023 को समिति के खातों में भेज दी गई है। उक्त धनराशि जारी होने के पश्चात गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के दौरान मिल में आपूर्ति किये गये सम्पूर्ण गन्ने का भुगतान हो जायेगा। मिल के पेराई सत्र 2022-23 में प्राप्त हुए सकारात्मक परिणामों के फलस्वरूप पूर्व में मिल स्तर से रू0 47.97 करोड़ तथा राज्य सरकार द्वारा जारी अनुदान राशि की प्रथम किश्त से रू0 33 करोड़ कुल 77.97 करोड़ की धनराशि पूर्व में गन्ना समितियों को गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी की गई थी ।

डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिनांक 12.05.2023 को सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 15,72,52,732.39 देहरादून समिति को रू0 6,01,61,900.93, ज्वालापुर समिति को रू० 2,28,15,741.45, रूड़की समिति को रू० 2,93,57,166.37, लक्सर समिति को रू0 88,28,395.09 एवं पाँवटा समिति को रू0 43,18,063.77 कुल रू0 28,27,34,000/- की राशि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी की गई है, जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

श्री डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान हेतु इस मिल को जारी रू0 28,27,34,000/- की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया । सहकारी गन्ना समितियों के कृषकों ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं श्री डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, सुरेन्द्र राणा, दरपान बोरा, जरनेल सिंह, दीपक कुमार इत्यादि अनेक लोग शामिल थे।


माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री साकेत बहुगुणा सहित शासन-प्रशासन, विभागीय एवं अधिशासी निदेशक डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का सरकार द्वारा जारी गन्ना किसानों की गन्ना मूल्य भुगतान किए जाने एवं चीनी मिल से जुड़ी गन्ना सहकारी समितियों को गन्ना किसानों की धनराशि जारी करने पर चीनी मिल श्रमिक संगठनों एवं कर्मचारी परिवार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए  दिल से धन्यवाद किया है।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.