पुरोला/ उत्तरकाशी:
स्वामी दर्शन लाल भारती ने कहा कि पहाड़ों में फैल रहे लव जेहाद की घटनाएं आक्रांताओं का सुनियोजित षड्यंत्र है । उन्होंने खासकर युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने व धर्म से परिचित करवानें की अपील की।
रविवार को यमुना घाटी के पुरोला पहुंचे स्वामी दर्शन लाल भारती का हिंदूवादी संगठनों ने ढोल- बाजों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर जय श्रीराम नारों से आसमान की गुंजयमान किया ।
तत्पश्चात नागराज मंदिर परिसर में चल रही अष्टोत्तरशत भागवत महापुराण यज्ञ में पहुंच उन्होंने व्यास पीठ व यज्ञ में उपस्थित रंवाई के प्रमुख देवताओं से आशिर्वाद लिया
इससे पहले डामटा, नौगांव व हुडोली पहुंचने पर हिंदूवादी संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया ।
उन्होंने अष्टोत्तरशत भागवत महापुराण कथा श्रृवण को आये समस्त धर्म परायण जनता जनार्दन को संबोधित कर सनातनी हिंदू धर्म संस्कृति रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पहाड़ों में फैल रहे लव जेहाद की घटनाएं आक्रांताओं का सुनियोजित षड्यंत्र है । उन्होंने कथा पुराण के विद्वानों पंडितों से प्रवचनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने व धर्म से परिचित करवानें की अपील की।
इस अवसर पर कथा आयोजन समिति अध्यक्ष उपेंद्र असवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,राजेंद्र शर्मा,राजपाल पंवार,गंभीर चौहान, लोकेश उनियाल, ओपी नोडियाल आदि आदि ने भव्य स्वागत किया।12
Post a Comment