Halloween party ideas 2015

सैनिक कल्याण मंत्री ने 03 जुलाई को सैन्य धाम में आयोजित होने कार्यक्रम की समीक्षा


03 जुलाई को सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला पर शहीदों के आंगन से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी को किया जाएगा प्रतिस्थापित।

उत्तराखंड की प्रमुख 16 नदियों का पवित्र जल भी कलश के माध्यम से पहुंचेगा सैन्यधाम, 02 जुलाई को देहरादून में होगा स्वागत

देहरादून;

Minister Ganesh joshi meeting regarding sainy dhaam


 सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में आगामी 03 जुलाई को गुनियालगांव में शहीदों के आंगन से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी को सैन्य धाम में निर्मितवV होंगे, सीडीएस अनिल चौहान तथा वीर नारियों भी उपस्थित रहेंगी।



 बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम को आपसी समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मंत्री ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी कीके परिकल्पना के स्वरूप और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में सैन्यधाम निर्माण हो रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि पांचवे धाम सैन्यधाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। वैसे ही सैन्यधाम को देखने देश-दुनिया से लोग देखने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। इसी भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।

     इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.