आज दिनांक 18 जून 2023 को कृष्ण सिंह कार्की उम्र 55 साल निवासी नेपाल हाल निवासी हल्द्वानी तिकोनिया जो कि चौराहे पर होटलों पर बर्तन मांज कर अपना गुजारा करता है और बाहर दुकान पर सो जाता है।
वह फिसल कर गिर गया ।उसके कंधे और हाथ पर चोट आई वह पिछले 3 दिनों से लोगों से इलाज के लिए कह रहा था ।
किसी ने उसकी मदद नहीं करी वह दर्द के मारे रो रहा था ।
वह बेस हॉस्पिटल भी गया उन्होंने उसे सुशीला तिवारी जाने को कहा क्योंकि गंभीर चोट थी कहा वह यहां कुछ नहीं जानता वह पुनः तिकोनिया लौटकर आ गया ।
स्थानीय पूर्व पार्षद राजेंद्र नेगी ने इसकी मदद के लिए हेमंत गोनिया को बताया हेमंत गोनिया वह राजू नेगी द्वारा उसे 108 सेवा से राजकीय मेडिकल कॉलेज सूचना तिवारी पर भर्ती कराया गया।
उसका संपूर्ण इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण जोशी जी ने निशुल्क कर दिया है लावारिस की देखरेख अस्पताल प्रशासन व हेमंत गोनिया की देखरेख में होगा ,जो भी हेल्प करना चाहता है वह अस्पताल पहुंचकर मानवता का परिचय दें ।
Post a Comment