श्यामपुर:
न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ से पूर्व निकाली दिव्य भव्य कलश यात्रा।
ग्रामसभा खदरी के दुर्गा मंदिर के समीप साईंनाथ काॅलोनी में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह शुरू हुई। शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ ढोल दमाऊ की थाप से क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र व सोलह सिंगार में नजर आई, त्रिवेणी घाट गंगा नदी से कलश में जल भर विभिन्न क्षेत्रों से निकल कर कथा पंडाल पर पहुंच कर घट स्थापित किया। कथा का आयोजन खदरी निवासी प्रेमलाल रयाल व लक्ष्मी देवी के द्वारा किया जा रहा है।
श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कथा वाचक वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल जी के श्रीमुख से कराया गया। कथा वाचक शिव स्वरूप नौटियाल ने कथा के प्रथम दिन भागवत के विस्तार को बताया,उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा है इसके दर्शन , पुण्य एवं श्रवण से भव सागर से मुक्ति मिल जाती है। इस कलिकाल में सभी प्रभु प्रेमियों को कथा अवश्य श्रवण करनी चाहिए, परमात्मा का भजन, कीर्तन करने से परमात्मा सरल सहजता से मिलते हैं। भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य के कई जन्मों के दु:ख धुल जाते हैं। कथा के प्रथम दिन कथा वक्ता ने "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र के बारे में विस्तार से श्रोताओं को रसपान कराया, मंत्र का जब करने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर आचार्य महेश पंत, आचार्य नरेश ,आचार्य दामोदर चमोली ,आचार्य जितेंद्र पैन्यूली, सचिन पुरवाल, प्रेमलाल रयाल, लक्ष्मी देवी प्रेमलाल कुलियाल आदि।
Post a Comment