डोईवाला:
सुसवा नदी में आयी पहली बाढ़ जहां शहर देहरादून की गंदगी व शहर का काला जहरीले पदार्थ के साथ पानी आया।
दूसरी ओर दूधली पंचायत व नांगल बुंलनदा वाला नांगल ज्वाला पूर के बडोवाला सिमलास ग्रांट के झडोंद व फार्म के क्षेत्रों में तटबंधों कार्य भी अधूरा है ,जिससे क्षेत्र में सुसवा नदी की बाढ़ का खतरा बना रहता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार,कईं बार मांग करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राजा जी टाईगर रिजर्व पार्क सीमा होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों को बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा बना रहता है पूर्व प्रधान सिमलास ग्रांट एवं सामाजिक कार्यकर्ता उमेद बोरा देहरादून उत्तराखंडडोईवाला ने मांग की है कि सुसवा नदी की बाढ़ से क्षेत्र को बचाने के लिए तटबंध बांध बनाया जाय।
Post a Comment