Halloween party ideas 2015

 एसडीआरएफ ने युवकों को डूबने से बचाया


एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 04 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया।


 युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाशSDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही  थी।



*रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण* :-


1) शिवा उम्र 20 पुत्र श्री मोहनलाल नागलोई, 

2) विशाल उम्र 21  पुत्र श्री सुनील कुमार नागलोई ,

 3) प्रतीक उम्र 20 पुत्र श्री प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,

4) शिवम उम्र 20 पुत्र श्री  प्रेमचंद नांगलोई

*उक्त घटना में डूबे हुए युवक ,नाम अभिषेक  को SDRF के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया । टीम द्वारा युवक को  सी.पी.आर भी दिया गया, फिलहाल अभी युवक अचेत अवस्था में है जिसे अस्पताल भेजा गया है।

1) अभिषेक उम्र  20 वर्ष 

    पिता का नाम श्री किशन चंद  

    निवासी दिल्ली 


*SDRF  रेस्क्यू टीम का विवरण* :-


1)हेड कांस्टेबल 

2) अर्जुन सिंह, 

3) किशोर कुमार, 

4) प्रकाश मेहता, 

5) सुमित नेगी, 

6) रविन्द्र सिंह

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.