जनपद उत्तरकाशी - तपोवन में फंसे ट्रैकरों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
दिनाँक 31 मई 2023 को आपदा नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था की 07 सदस्यीय ट्रेकिंग दल तपोवन में फंस गया है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक पंकज घिल्डियाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हूई।
SDRF टीम द्वारा लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर ट्रैकरों को खोज लिया गया। ट्रैकिंग दल में 01 गाइड, 03 ट्रैकर व 03 पोर्टर शामिल थे। यह ट्रैकिंग दल गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा था की अचानक मौसम खराब होने के कारण सभी बीच रास्ते में फंस गये। SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ ट्रेकिंग दल को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगोत्री लाया गया।
*ट्रेकरो का विवरण*
1- श्री राहुल चंदेल पुत्र श्री रविन्द्र सिंह उम्र 38 निवासी रेस कोर्स देहरादून
2- श्री मनोहर तोमर पुत्र श्री सतेंद्र तोमर उम्र 28 निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश
3- श्री देवेश तोमर पुत्र श्री सतेंद्र तोमर उम्र 36 निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश
4- गाइड राकेश रावत निवासी भटवाड़ी
5- कृष्णा (पोर्टर) निवासी - नेपाल
6- गणेश, (पोर्टर)निवासी - नेपाल
7- तिलक, (पोर्टर)निवासी - नेपाल
देहरादून में डूबा व्यक्ति, SDRF के डीप डाइवर्स ने बरामद किया शव*
आज दिनाँक 01 जून 2023 को सांयकाल में जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि एक कॉलर नाम शिवेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि राजपुर रोड जोहड़ी गांव के पास अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के निकट एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। उक्त सूचना पर रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
त्वरित कार्यवाही करते हुए SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु कोई सफलता नही मिल पाई। रेस्क्यू टीम कमांडर Hc मनोज जोशी द्वारा देखा गया कि उक्त व्यक्ति जिस पानी के गड्ढे में डूबा है वहां लोहे की एंगल है व पानी भी गंदा है , जिसमे प्रभावी सर्चिंग हेतु डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है। उक्त मांग पर SDRF की विशेषज्ञ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF के डीप डाइवर सुमित नेगी ने रात्रि के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में तल तक डाइविंग कर लगभग 15 से 20 फीट गहराई से उक्त व्यक्ति के शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि मृतक अपने अन्य साथियों के साथ यहां घूमने आया था। शाम के समय नहाते हुए अचानक व पानी मे डूबने लगा और देखते ही देखते पानी मे ही ओझल हो गया। साथी मित्र कुछ कर पाते इससे पहले व्यक्ति लापता हो गया था। ऐसे में मित्रों द्वारा तुरन्त इस बाबत सूचना पुलिस को दी गयी।
*मृतक का नाम*
विनोद लाल (29 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय भरपूरी लाल निवासी थाना कीर्तिनगर
हाल निवासी तपोवन, रायपुर
एक टिप्पणी भेजें