Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:


 तहसील के अंतर्गत देहरादून ऋषिकेश मार्ग में डोईवाला बाजार, कान्हारवाला , भानियावाला,  जौलीग्रांट बाजार क्षेत्र में तहसील प्रशासन ,पुलिस तथा नगरपालिका डोईवाला द्वारा संयुक्त रूप से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।


इस अभियान के अंतर्गत सड़क मार्ग में  अस्थाई रूप से लगाई गई ठेलियाँ तथा फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों को हटाया गया तथा चालान की कार्रवाई करते हुए अर्थदंड वसूला गया। अभियान के अंतर्गत सत्यापन की कार्यवाही भी की गई।


अभियान चलाने से पूर्व प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद के सहयोग से पूरे क्षेत्र में स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु अपील की गई थी किंतु संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अपने स्तर से अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिस कारण संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।  इस कार्रवाई में  अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण सामग्री  भी  जब्त की गई ।


 अभियान में श्री अनिल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला, श्री राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला, श्री राजेश साह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला , श्री प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष रानीपोखरी , श्री उत्तम सिंह रमोला चौकी प्रभारी जौलीग्रांट, श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला,  श्री सचिन रावत वरिष्ठ सफाई निरीक्षक नगर पालिका डोईवाला,  श्री परमजीत नगरपालिका डोईवाला आदि सम्मिलित हुए।



Illegal encroachment demolished by SDM Doiwala


माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दिनांक 18 जून 2023 को डोईवाला तहसील के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें तहसील डोईवाला के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । 


स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चार टीमों तथा चार स्थलों का चयन किया गया है। टीम 1 मणि माई मंदिर के प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार होंगे ।


टीम दो लछीवाला  नेचर पार्क के बाहर वाला क्षेत्र के प्रभारी श्री सरदार सिंह चौहान कानूनगो होंगे।


 टीम 3 रेलवे स्टेशन डोईवाला क्षेत्र के प्रभारी श्री राम भोज शर्मा लेखपाल होंगे । टीम 4 हाट बाजार केशव नगर के प्रभारी श्री नीरज कांत लेखपाल होंगे।


श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा  बार एसोसिएशन डोईवाला,  व्यापार मंडल डोईवाला समाजसेवियों,  विभिन्न संगठनों तथा समस्त ग्राम प्रधानों से भी इस अभियान में प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया है। अभियान का संचालन दिनांक 18 जून 2023 को प्रातः 10:30 से किया जाएगा । सभी इच्छुक स्वयंसेवी जनों से अनुरोध है कि दिनांक 18 जून 2023 रविवार को प्रातः 10:00 तहसील डोईवाला में उपस्थित होने का कष्ट करें।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.