HNB द्वारा असंबद्ध किए गए देहरादून के DAV , DBS व SGRR समेत दस बड़े महाविद्याओं में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्रों की असमंजस कि स्थिति को देखते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने शिक्षा मंत्रालय को प्रवेश को लेकर जल्द स्पष्टीकरण देने कि मांग करी ।
यदि गढ़वाल विश्वविद्यालय में पुनः संबद्धता संभव नहीं है तो श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द संबद्धता प्रदान करने करने हेतु शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा।
उदित मौर्य का कहना है कि लगभग 12 हजार छात्रों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु इस वर्ष CUET की परीक्षा दी थी, परंतु संबद्धता खत्म होने के बाद अभी तक किसी भी ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि इन छात्रों का क्या होगा व इनके प्रवेश किस विश्वविद्यालय में किस आधार पर होंगे।
Post a Comment