Halloween party ideas 2015


देहरादून :


भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 102 वां एपिसोड व्यापक जनसहभागिता के साथ बड़े पैमाने पर सुना गया । 


प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश के मायापुर मंडल के बूथ नंबर 19 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, *देश के अभिभावक के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात अब, जन गण मण की बात बन गयी है ।* अनुभव, विचारशीलता और मानवकल्याण की भावना से परिपूर्ण उनका यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा देने का काम करता है । ऐसे में पार्टी संगठन का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक लोग उनके उद्भबोदन  को सुने और उसका लाभ अपने जीवन मे ले सकें । उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी हज़ारों लोगों द्वारा किये सकारात्मक बदलाव के प्रयासों को सामने लेकर आये है, साथ ही लाखों जिंदगियों में बदलाव का कारण बना है । 


पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने सोमेश्वर के रामलीला ग्राउंड, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा के जीएमएस मंडल में बूथ नंबर 59, धार्मिक संगठनो के मध्य  श्री अजय कुमार ने नंबर 127 कावली मंडल प्रेम नगर ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ पीएम के मन की बात को सुना । इस दौरान श्महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री जी का प्रत्येक कार्यक्रम समाज मे नई चेतना का संचार करता है । उनकी जन जन के मन की बात को कहने की अद्भुत क्षमता ने इस कार्यक्रम को विश्व का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बना दिया है । इसके अतिरिक्त  पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने पिथौरागढ़ एंचौली, पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धर्मपुर,पूर्व सीएम सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ऋषिकेश के वीरभद्र विस्थापित मंडल,टिहरी सांसद श्री माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नया गांव पैलियो सहसपुर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी ने रुड़की आवास विकास कॉलोनी, श्री नरेश बंसल ने राजपूत धर्मशाला कनखल हरिद्वार, श्री अजय टम्टा ने लोहाघाट नगर पालिका में ,, कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल रायपुर, श्रीमती रेखा आर्य ने सोमेश्वर, श्री सतपाल महाराज ने शिवालिक नगर हरिद्वार, प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ऋषिकेश आशुतोष नगर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी, श्रीमती मधु भट्ट ने बूथ नंबर 124 डालनवाला में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की।

2025 तक विकास के पहले पायदान पर होगा उतराखंड। मनवीर चौहान।



ब्रह्मखाल:

जिस रफ्तार के साथ उतराखंड में डबल इंजन की सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर उन्हें जन-जन तक पंहुचा रही है और उन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है उससे यह साबित हो गया है कि 2025 तक उतराखंड देश का पहला विकसित राज्य बन जायेगा। कांग्रेस कार्याकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था जिसे धामी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त संकल्प के साथ कठोर कानून लाकर भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का काम किया है। आज 85 से अधिक भ्रष्टाचार में संलिप्त भ्रष्ट लोगों को इस कानून के तहत  सलाखों के पीछे डाला गया है वह चाहे बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो । यह वक्तव्य ब्रह्मखाल में लाभार्थी कल्याण शिविर में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहीं। 

उन्होंने कहा कि समान नागरिक कानून भी जल्द ही उत्तराखंड में लागू हो जाएगा इसका ड्राफ्ट बनकर तैयार है और उतराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा जो इस कानून को सबसे पहले लागू करेगा । इस कानून के आने से सभी धर्म समुदाय और वर्ग के लोगों को समान अधिकार मिलेगा सबको एक कानून के दायरे में रहकर समान लाभ मिल सकेगा। धर्मान्तरण पर कहते हुए चौहान ने कहा कि लव-जिहाद को फैलाकर जो अराजकतत्व अराजकता को फ़ैलाने का काम कर रहे हैं उन्हें धर्मान्तरण कानून के तहत कठोरतम सजा दी जायेगी । इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी  की मजबूत इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व से राज्य में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा चाहे वह महिलाओं को तीस प्रतिशत आरक्षण देने  की बात हो या उज्ज्वला गैस कनेक्शन को घर घर पहुंचाने की बात हो या राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का मामला हो हर जन कल्याणकारी योजनाओं से उत्तराखंड विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है और राज्य के जन मानस में धामी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने कहा कि सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अधिकारी रीढ़ का काम करते हैं इसलिए अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी के साथ योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का काम करें। शिविर में खंड विकास अधिकारी राकेश विष्ट ने लाभार्थी ग्रामीणों और समूहों को ग्राम्य विकास, सहकारिता और आजीविका समूह से चैक वितरित करवायें। शिविर में शिक्षा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, आजीविका,बाल विकास, पंचायती राज सहित अन्य कई विभागों ने अपने स्टाल लगाए और अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज सिल्वा, जिलामंत्री दुर्गेश सिल्वा, ओबीसी मोर्चे के चंडीप्रसाद,मनवीर भंडारी, कृपाल सिंह, राजेश विजल्वाण,सीमा गौड़ आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.