आज महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत डोईवाला मंडल में घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत डोईवाला बाजार में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रक बांटकर , स्टिकर लगाकर कार्यक्रम का शुभआरंभ जिला
सहरभारी नलिन भट्ट द्वारा किया गया ।
इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र तडियाल , जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी , विनय कंडवाल , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेडा , उषा कोठरी,अनुसूची मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सैनी, नितिन उमानंद बहुगुणा ,हिमांशु राणा, संदीप नेगी ,प्रकाश कोठारी ,पंकज शर्मा, उत्तम आदि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिले व मडंल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Post a Comment