Halloween party ideas 2015

  देहरादून:

देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के दृष्टिगत तहसील प्रशासन डोईवाला तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों एवं नदी के निकट की बस्तियों में सतर्कता हेतु अनाउंसमेंट कराया गया।

SONG RIVER IN DOIWALA ON ALERT

डोईवाला तहसील के अंतर्गत ग्राम नागल बुलंदावाला ,नागल ज्वालापुर, शिमलास ग्रांट, दूधली आदि ग्रामों में सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने तथा भारी मलबा आने के कारण नहर में जल आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र में सिंचाई तथा रोपाई का कार्य प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

IRRIGATION RIVER CLEANED BY TH ORDER OF DM DEHRADUN

सूचना प्राप्त होते ही श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा जिलाधिकारी देहरादून तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला के संज्ञान में प्रकरण को लाया गया।  

श्रीमती सोनिका  जिलाधिकारी देहरादून द्वारा भी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डोईवाला को तत्काल सिंचाई नहर की मरम्मत करने तथा मलवा हटाने के निर्देश दिए गए.

 जिस के अनुपालन में श्री दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता डोईवाला द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा 7 घंटे के अंतराल में  त्वरित कार्यवाही करते हुए सिंचाई नहर से मलवा हटाते हुए सिंचाई हेतु जलापूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.