Halloween party ideas 2015

 *_प्रेस नोट कोतवाली डोईवाला दिनांक—06-06-2023_*

*डोईवाला पुलिस द्वारा ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया*

transaction through online mode by fiance


दिनांक 15.04.2023 को थाना डोईवाला पर चाँदमारी डोईवाला दे0दून निवासी महिला द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया कि दि0 10/04/23 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0न0 9528975320 से उसका परिचित बनकर बात कर आवेदिका के Paytm account से 76000/- रूपये धोखाधडी से मोबाईल खरीदने के नाम पर आवेदिका से ऑनलाईन ट्रासंफर कराये गये है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-113/2023 धारा 420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त धोखाघडी के सम्बन्ध मे *श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर ठगे गये रूपयो की बरामदगी किये जाने हेतू निर्देशित किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु *पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध व ग्रामीण महोदय* तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गये। उक्त प्रकरण ऑनलाईन ठगी से सम्बन्धित होने के दृष्टिगत श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऑप्स* जनपद देहरादून द्वारा स्वयं उक्त प्रकरण मे पर्यवेक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व मे एसओजी देहरादून एवं थाना डोईवाला पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो तथा घटना मे प्रयुक्त हुए मोबाईल नम्बरो का विशलेषण करते हुए घटना के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।

  गठित टीम द्वारा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऑप्स* देहरादून के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन मे अपेक्षानुरूप दिनांक 06.06.2023 को *बालकुआंरी चौक लालतप्पड* से अभियुक्त विपिन कुमार सैनी पुत्र बिलासी निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।  


*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*

--------------------------------------

अभियुक्त विपिन कुमार सैनी से अभियोग के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने बी फार्मा किया है तथा श्यामपुर मे अपने रिश्तेदार के यहाँ रह कर नौकरी की तलाश कर रहा हूँ,  मैने पैसों के लालच में डोईवाला निवासी महिला का फोन नम्बर लेकर योजना बनाकर कथित रूप से उसका मंगेतर बनकर मोबाईल फोन खरीदने की बात करके ऑनलाईन 76000 हजार रूपये 02 अलग-अलग खाते में मंगवाये थे, जिसमे से मैने 58000/- रूपये वीरभद्र ऋषिकेश के  मोबाईल विक्रेता के खाते मे तथा 18000/- रूपये श्यामपुर ऋषिकेश के एक दुकानदार के खाते मे महिला से धोखाघडी कर ट्रांसफर कराये व 18000/- रूपये उसी समय मैने उक्त दुकानदार से ले लिये थे, शेष 58000/- रूपये दूसरे खाते मे थे, चूंकि इस घटना की जानकारी पुलिस को हो गयी थी इस कारण मैने पुलिस की डर के कारण उक्त रूपये नही ले पाया व उक्त धनराशि पुलिस द्वारा उपरोक्त खाते फ्रीज करा दी गयी थी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जो उसने 18000/- रूपये धोखाघडी से प्राप्त किये थे वो खर्च कर दिये है ।  


*पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन*

--------------------------

श्री *अभिनय चौधरी* 

पुलिस उपाधीक्षक “ऑप्स” जनपद देहरादून 


*पुलिस टीम* 

---------------

उ0नि0 नवीन डँगवाल 

अ0उ0नि0 प्रेमप्रकाश   

हे0का0 शाहबान अली  

कानि0 भारतवीर सैनी

कानि0 अमित कुमार

कानि0 किरन

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.