हरिद्वार से दक्ष मन्दिर, ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर ,देहरादून से टपकेश्वर मन्दिर और अब कोटद्वार के सिद्धबली हनुमानजी के मंदिर के बाहर भी आपको बोर्ड दिखाई देगा, जिसमे शालीन कपड़ों में स्त्रियों को मंदिर प्रवेश की अनुमति है,अन्यथा प्रवेश वर्जित रहेगा।
जान लिया जाए ,केवल महिलाओं ही नहीं पुरुषो पर भी नियम लागू होगा।
पाश्चात्य वेशभूषा, भोंडे वस्त्रों को धारण कर अब इन मंदिरों मेदर्शन की अनुमति नही होगी।
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक और दशनाम नागा सन्यासियों के महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के सचिव तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आजकल कई युवाओं और युवतियों के साथ साथ उनके मां-बाप भी ऐसे कपड़े पहन कर मंदिरों में आ जाते हैं जिन्हें देखकर शर्म आती है। उन्होंने कहा कि अब पाश्चात्य कपड़ों को पहनकर मंदिर में कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इसके बाद नीलकंठ महादेव एवम टपकेश्वर मन्दिर और अब सिद्धबली मन्दिर कोटद्वार से भी यही आदेश है।
Post a Comment