डोईवाला:
डोईवाल पुलिस द्वारा डकैती में वांछित 02 लाख के इनामी अभियुक्त पर कसा शिकंजा तो अभियुक्त द्वारा मा0न्या0 मे किया आत्मसमर्पण
दिनांक 15.10.2022 को वादी श्री शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/ 34 IPC पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 12,10,000/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार Ecosports, 01 कार Swift dzire, 01 Activa व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद की जा चुकी हैं । उक्त अभि0गणो द्वारा गैंग बनाकर डकैती की संगीन घटना को अंजाम देने पर उक्त अभि0गणो के विरूद्ध थाना डोईवाला पर पृथक से मु0अ0स0-12/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम महबूब आदि पंजीकृत किया गया।
उक्त दोनो अभियोगो मे वांछित/ इनामी अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मौ0 इस्लामाबाद थाना सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु *श्री दलीप सिंह कुंवर (पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून)* द्वारा वाछिंत/इनामी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशो के क्रम मे मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा प्रभावी योजना तैयार कर थाना डोईवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर व0उ0नि0 के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो पर (उत्तर प्रदेश व दिल्ली) रवाना की गयी। तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा डकैती के मुकदमा मे स्वंय विवेचक होने पर अभियुक्त की कुर्की की कार्यवाही की गयी।
उक्त दोनो अभियोगो मे *02 लाख के इनामी वांछित अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा उपरोक्त द्वारा डोईवाला, देहरादून पुलिस द्वारा कुर्की कार्यवाही होने व अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो व उसके घर पर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिये जाने पर खुद पर डोईवाला, देहरादून पुलिस शिकंजा कसता देख अभियुक्त द्वारा दिनांक 16.06.2023 को कोतवाली नगर मु0नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0-468/12 धारा 395/412/120बी भादवि मे मा0न्या0 एफटीसी तृतीय मुज्जफरनगर मे आत्मसमर्पण कर किया गया।
अभियुक्त द्वारा मा0न्या0 एफटीसी तृतीय मुज्जफरनगर मे आत्मसमर्पण किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय देहरादून के न्यायालय से वारण्ट बी प्राप्त कर आज दिनांक 26.06.2023 को जिला कारागार मुज्जफरनगर दाखिल किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 05.07.2023 को वास्ते पेशी/रिमाण्ड हेतु श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय के समक्ष पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें