मौके से 04 गौ तस्कर फरार, तलाश जारी
भगवानपुर :
जिले में गौकशी पर लगाम को लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने व्यापक अभियान शुरू किया हुआ है।
इसी के अंतर्गत आज ग्राम सिकन्दरपुर नदी में स्थित खेत ग्राम में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी की सूचना मिली।
उक्त सूचना पर तत्काल थाना भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर 04 अभियुक्तों द्वारा गौकशी की जा रही है। पुलिस को देखकर उक्त 04 अभियुक्त मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश जारी है।
मौके पर भारी मात्रा में गौमांस, मोटरसाइकिल व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं।
288 किलोग्राम गौमांस, गौकशी के उपकरण -01 मो0सा0 यू0के0 08 एन 6493
*फरार अभियुक्त*
1-परवेज पुत्र मुस्ताक नि0 सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार अन्य तीन अज्ञात
*पुलिस टीमः-*
1-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- है0का0 495 प्रमोद
4-का0 370 हिमांशु
5-का0 1025 राजेश
Post a Comment