सिद्धार्थनगर;
ग्राम पंचायत रोईनिहवा मे नल की पाइप लाइन बिछाते हुए सड़क में जगह जगह गड्ढे हो जाने से ग्रामीण अत्यंत परेशान है।
सड़क जगह जगह खुदी होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों एवम गांव के लोगो को बहुत कठिनाई होती हैं ।यह बात ग्रामीणों ने युवा भाजपा नेता एवम समाजसेवी अमन पाण्डेय से साझा की। उन्होंने बताया कि सड़क की समस्या को तुरंत सम्बंधित विभाग को सूचित जर सही कराया जब का प्रयत्न किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें