डोईवाला :
जेम पोर्टल से सस्ती लाइट खरीदने के बजाय महंगी लाइट खरीदने के सवाल पर नगरपालिका ने टेंडर को निरस्त कर दिया है।
विदित हो कि पालिका प्रशासन द्वारा महंगे दरों पर लाइट खरीदे जाने के मामले में भारी विरोध होने के बावजूद कुछ भाजपा सभासदों ने इस टेन्डर प्रक्रिया के पक्ष में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसे लेकर क्षेत्र व सोशल मीडिया पर चर्चाओं का माहौल बना रहा l
सभासद मनीष धीमान ने यह बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
कल मनीष धीमान एवम अन्य सभासदों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन से कई सवालों के जवाब मांगे थेl
उन्होंने पूछा था कि जब पालिका प्रशासन जेम पोर्टल से ही कोटेशन के माध्यम से किसी भी ब्रांडेड कंपनी की लाइट 2000/- रू में खरीद सकती है तो उसी कंपनी की लाइट 3500/- रू में खरीदने की क्या आवश्यकता है l
विदित हो कि नगर पालिका डोईवाला ने हाल ही में 2500 स्ट्रीट लाइट खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर निविदा निकाली थी जिसमें लगभग 3500/- रू प्रति लाइट खरीदने के लिए पालिका ने स्वीकृति दे दी है l जिसकी जानकारी होने पर पालिका से जुड़े सभासद गौरव मल्होत्रा, मनीष कुमार धीमान, अब्दुल कादिर, शिवानी, बलविंदर सिंह, लक्ष्मी कौशल, तौफिक हसन ने संयुक्त रूप से पालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर बाजारी दाम से अधिक दाम पर लाइट खरीदने पर रोष व्यक्त किया l साथ ही टेंडर प्रक्रिया में पालिका हित को अनदेखा करते हुए भारी वित्तीय अनियमितता अपनाने का आरोप लगाया l
सभासद मनीष कुमार धीमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट प्रेषित कर पालिका प्रशासन से कई सवालों के जवाब मांगे l उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से जिस कंपनी की लाइट लगभग 3500/- रू में खरीदने को तैयार है उसी कंपनी की लाइट जेम पोर्टल से ही कोटेशन के माध्यम से 2000/- रू तक खरीदी जा सकती हैं l
उन्होंने कहा था कि पालिका प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो कम दाम पर मिलने वाली लाइट महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही है l पालिका प्रशासन पर महंगे दाम पर लाइट खरीदने के लिए यदि किसी का कोई अनैतिक दबाव है तो उसके नाम का उजागर करें l हम उसके विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं l
एक टिप्पणी भेजें