Halloween party ideas 2015

 तहसील डोईवाला के अंतर्गत राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए लगातार वसूली की कार्रवाई की जा रही है।




 कलेक्टर देहरादून   के वसूली चालान /आदेश दिनांक 17 मई 2023 के द्वारा श्री श्रवण कुमार पुत्र श्री राम नारायण अनुज्ञापी विदेशी मदिरा दुकान, पलटन बाजार देहरादून, निवासी  छदमिवाला मारखम ग्रांट डोईवाला को वित्तीय वर्ष 2021 -22   में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तथा वित्तीय वर्ष 2022-23  में दिनांक 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक विदेशी मदिरा दुकान आवंटित हुई किंतु संबंधित अनुज्ञापी द्वारा राजस्व को राजकोष में जमा नहीं कराया गया जिस के फल स्वरुप संबंधित बकायादार के विरुद्ध रुपए 30182462.00 ( रुपए 3 करोड़ 01 लाख 82 हजार 4  सौ 62) की राजस्व देनदारी नियत की गई ।


कलेक्टर महोदय देहरादून के  आदेश के अनुपालन में तहसीलदार डोईवाला द्वारा संबंधित बकायादार को दिनांक 24 मई 2023 को citation प्रेषित किया गया जिस के क्रम में उनके द्वारा कोई भी धनराशि जमा नहीं की गई ।


उप जिलाधिकारी डोईवाला/ सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी डोईवाला द्वारा संबंधित बकायादार को पुनः दिनांक 2 जून 2023 को चल संपत्ति की कुर्की का नोटिस प्रेषित किया गया तथा दिनांक 7 जून 2023 को चल संपत्ति की कुर्की की गई ।

इसके उपरांत भी संबंधित बकायादार  द्वारा बकाया धनराशि नहीं लौटाई गई जिस के क्रम में दिनांक 27 जून 2023 को श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला/ सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी डोईवाला द्वारा श्री श्रवण कुमार पुत्र श्री राम नारायण के नाम दर्ज भूमि ग्राम मारखम ग्रांट प्रथम में खाता संख्या 1287,  खसरा संख्या 1913, 1914, 1916, 1920, 1923, 1997 में कुल रकबा 0.35 22 हेक्टेयर या 4.55 बीघा भूमि /अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है ।नियत तिथि तक यदि संबंधित बकायादार द्वारा बकाया धनराशि को राजकोष में जमा नहीं की जाएगी  तो कुर्क की गई चल एवं अचल संपत्ति की नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.