Halloween party ideas 2015

 द्वितीय केदार भगवान  मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने  आज प्रात: पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मद्महेश्वर हेतु  प्रस्थान किया।

श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 मई को खुलेंगे


उखीमठ / रूद्रप्रयाग 20 मई:


madhyamaheshwar bhagwaan  known as dwitiy kedarnath ji


 श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली नये अनाज का भोग लगने के बाद  विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित  हुई।

रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी बागेश लिंग ने पूजा अर्चना संपन्न की।

आज 20 मई शनिवार को प्रात: 7.30 बजे  द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली अन्य देवडोलियों के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम प्रस्थान किया‌ विभिन्न स्थानों पर भक्तों को दर्शन देते हुए प्रथम पड़ाव रांसी पहुंचेगी।

 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि श्री मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियों हेतु निर्देश दिये गये हैं। मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह के मद्महेश्वर  यात्रा की  तैयारियों के आदेश के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल श्री मद्महेश्वर मंदिर यात्रा तैयारियों में जुटा  हुआ है।

आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में में श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के मंदिर परिसर में विराजमान होने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, शिवसिंह रावत, देवानंद गैरोला, पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी/ देवरा  प्रभारी  रमेश नेगी, प्रेम सिंह रावत,  डोली प्रभारी दीपक पंवार, वीरेश्वर भट्ट आदि मौजूद रहे।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज  20 मई को श्री मद्महेश्वर जी की डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी।

21 मई रविवार को बाबा की उत्सव डोली गोंडार गांव  प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 मई प्रात: गोंडार से उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.