उत्तराखंड के एक और सपूत ने देश के लिए अपनी जान दी है. राजौरी जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सेना के 05 जवान शहीद6 हो गए जिनमे से एक जवान उत्तराखंड जनपद चमोली , गैरसैण ग्राम कुनिगढ़ का रहनेवाला था.
जनपद चमोली के रहनेवाले रुचिन सिंह रावत उधमपुर यूनिट में 9 पैरा कमांडो में तैनात थे. अपने पीछे वे माता -पिता, दादा-दादी , छोटा भाई , पत्नी और एक चारवर्षीय बच्चा छोड़ गए है.
रुचिन सिंह रावत ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश पर अपने प्राण न्योछावर किये है. खबर सुनते ही हर कोई परिवार को सांत्वना दे रहा है।
Post a Comment