Halloween party ideas 2015

 जनपद हरिद्वार- चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य।


 उक्त घटना बस में कुल 41 लोग सवार थे ।

- चार गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है 

- बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है

आज दिनाँक 31 मई 2023 को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। 

bus accidnet near chandi chowk



उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।


उक्त बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। 

SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई। 


 *रेस्क्यू टीम का विवरण:-* 

1. ASI महावीर सिंह

2. HC अर्जुन सिंह

3. HC ओमप्रकाश

4. CT प्रकाश मेहता

5. CT रविन्द्र सिंह

6. CT पंकज सिंह

7. CT अजय सिंह

8. CT शिवम

9. CT मनमोहन सिंह

10. CT अजय बोरा

11. पेरामेडिक्स अमित सैनी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.