प्रमोद कुमार जोशी डिप्टी कमांडेंट , पूर्व में बीएसएफ़ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला देहरादून में पोस्टेड थे और अब बीएसएफ़ एकेडमी ग्वालियर में पोस्टेड है ,उनके पिता का कल सांय कोरोनेशन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
स्वर्गीय बंशीधर जोशी जो फ़ॉरेस्ट विभाग में सन् 1996 में रेंजर के पद से रिटायर हुए थे मूल रूप से अलमोड़ा ज़िले के रहने वाले थे ।
वन विभाग के अद्वितीय स्तंभ थे अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने लच्छीवाला, डियर पार्क, मालदेवता,द्वारा, झाझरा, डाकपत्तर, बिजनौर, मल्हान, थानो के दौरान वन सरंक्षण और वनो को विकसित करने के लिये सराहनीय कार्य किया।
अपनी बेसिक ट्रेनिंग प्रथम स्थान के सांथ बंगाल इंजीनियर्स रुड़की से पूर्ण कर फारेस्ट विभाग ज्वाइन किया ।
इनके स्वर्गीय पिता हवलदार शहीद भवानी दत्त जोशी 11 कुमाऊँ रेजिमेंट वितीय विश्व युद्ध के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में शहीद हो गये थे।
आज दिनांक 4 मई को खड़खड़ी हरिद्वार में इनका अंतिम संस्कार किया गया
इस अवसर पर इनके बेटे महेश जोशी, दिनेश जोशी, जगदीश जोशी बेटी लता जोशी परिवार सहित मौजूद थे।
बीएसएफ़ कमाण्डेंट श्री महेश कुमार नेगी ,श्री अरुण रतूड़ी असिस्टेंट कमाण्डेंट और बीएसएफ़ के अन्य जवान भी उपस्थित रहे
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी श्री अशोक कुमार आईपीएस ने भी उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
Post a Comment