Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


नगर पालिका परिषद डोईवाला में निर्माण कार्य सम्पन्न होने के तीन वर्ष बाद भी देय धनराशि का भुगतान न मिलने पर ठेकेदारों ने पालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर शीघ्र धनराशि आवंटन की मांग की I उन्होने इस बाबत कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है I


     विदित हो कि नगर पालिका परिषद डोईवाला में 2018 में चुनाव सम्पन्न होने के बाद नये बोर्ड कार्यकाल में पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदारो से कई निर्माण कार्य सम्पन्न कराये गए I जिसमें से अधिकांश ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के पूरा होने पर देय धनराशि आवंटित कर दी गयी किन्तु कुछ ठेकेदारों को निर्माण करी पूरा करने के तीन वर्ष बाद भी उनकी रकम नहीं दी गई है I जिस कारण ठेकेदार लगातार पालिका प्रशासन से अपनी रकम की मांग करते रहे हैं I वहीं ठेकेदारों ने आज सभासद मनीष कुमार धीमान के नेत्रत्व में पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र देय धनराशि आवंटन की मांग की I


सभासद मनीष कुमार धीमान ने कहा कि नगर पालिका डोईवाला मेँ तीन वर्षों से अधिक समय बीत जाने पर भी ठेकेदारों द्वारा किये गए निर्माण कार्यों की देय धनराशि का आवंटन नहीं किया गया है जिससे ठेकेदारों को भारी आर्थिक व मानसिक हानि हो रही है I कुछ ठेकेदार ऐसे भी हैं जिन्होने कर्ज लेकर नगर पालिका मेँ निर्माण कार्य किये हैं बावजूद इसके पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदारो को देय धनराशि का आवंटन नहीं किया जा रहा है I उन्होने कहा कि पालिका प्रशासन का रव्वैया ठेकेदारों के प्रति सही नहीं है जिसका खामियाजा ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है I


ठेकेदार जाकिर हुसैन व सतेन्द्र कुमार ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा कुछ ठेकेदारों को उनकी देय रकम दिये जाने के लिए कोई न कोई बहाना बनाकर ताल मटोल की जा रही है वही पालिका के कुछ ठेकेदारों को कम सम्पन्न होते ही रकम दे दी जाती है ऐसे मेँ पालिका के दोहरे रव्वैये से ठेकेदारों की आजीविका भी प्रभावित हो है I


ठेकेदारों ने जल्द ही उनकी देय धनराशि आवंटित न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है I


ज्ञापन देने वालों मेँ विजय सिंह असवाल, मो. असलम, अनीश अहमद, जाकिर हुसैन, आबिद हसन, याक़ूब अली, ठाकुर सिंह रौथाण, सतेन्द्र आदि शामिल थे I

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.