Halloween party ideas 2015

 श्री केदारनाथ धाम में  फिल्मी हस्तियां


प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।

Kangna Ranajit in badrinath dhaam

Actress Mangna Ranaut in kedarnath


केदारनाथ धाम 24 मई;


  ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है.

 वहीं इस  बार फिल्मी हस्तियां एक के बाद एक भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रही है। 

बीते मंगलवार को खिलाड़ी फेम अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदारनाथ के  दर्शन को पहुंचे थे। 

निरंजनी पीठाधीश्वर 1008  स्वामी कैलाशानंद जी महाराज जी के साथ  आज  बुद्धवार फायर ब्रांड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  (बीकेटीसी)मुख्य कार्याधिकारी /केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने कंगना रनौत का स्वागत कर भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद, भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की। 

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की कहा कि वह समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची हैं। यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था, प्रण  को अधिक शक्ति मिली है। वह आम तीर्थयात्रियों के बीच दर्शन को पहुंची तथा तीर्थयात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिली।परम पूज्य निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज जी भी  भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे प्रात: को स्वामी जी का श्री बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम था लेकिन मौसम खराब होने के कारण बदरीनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

 बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री क़गना रनौत ने

केदारनाथ यात्रा व्यवस्था के लिए मंदिर समिति तथा प्रशासन की भी प्रशंसा की। 



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.