Halloween party ideas 2015

 

चारधाम यात्रा का दिया आमंत्रण

• पर्यटन - संस्कृति धर्म सहित विकास के स्वालंबी  हिमाचल मॉडल पर चर्चा ।

• श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान की प्रगति से भी महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।

देहरादून/ शिमला: 




 श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शिमला राजभवन में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से शिष्टाचार  मुलाकात की तथा  श्री केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति  स्मृति चिन्ह भेंट  किया एवं राज्यपाल को उत्तराखंड चारधाम आने का भी आमंत्रण दिया।

इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष से राज्यपाल ने उत्तराखंड चारधाम सहित श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम के परिप्रेक्ष्य में धर्म संस्कृति पर्यटन के विस्तार हेतु बातचीत की।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने राज्यपाल को अवगत कराया कि सभी हक- हकूकधारियों, तीर्थपुरोहित समाज तथा आम जन मानस के सहयोग समर्थन से श्री बदरीनाथ धाम को दिब्य एवं भब्य  सांस्कृतिक- आध्यात्मिक नगरी बनाने के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के संकल्प को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल निर्देशन में धरातल पर उतारा जा रहा है।

राज्यपाल ने उत्तराखंड सरकार के जनपक्षी  विकास कार्यों की सराहना की।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धार्मिक दृष्टि से एक रूपता का भी जिक्र किया उल्लेखनीय है कि दोनों प्रदेशों में विख्यात शक्ति पीठ भी है तथा धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर होने के कारण  दोनों प्रदेशों को देवभूमि कहा जाता है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने पूर्ववर्ती हिमाचल सरकार के स्वालंबी विकास माडल की सराहना की।



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.