Halloween party ideas 2015

 

श्री बदरीनाथ धाम :



  पतित पाविनी मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का पावन पर्व  गंगा दशहरा  बदरीनाथ धाम में गांधी घाट पर  धूमधाम से मनाया गया।

 श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा आयोजित गंगा दशहरा कार्यक्रम के अवसर पर  आचार्य तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा की पूजा-अर्चना की गयी तथा मां गंगा की महिमा का वक्ताओं ने बखान भी किया।

 गंगा दशहरा पर्व  के अवसर पर मां गंगा को साफ सुथरा रखने का भी संदेश दिया गया।

इस अवसर पर  बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल,स्वामी मुकुंदानंद महाराज, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, श्री बदरीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, सचिव रजनीश मोतीलाल, जगमोहन शास्त्री, श्रीकांत बडोला,पीतांबर मोल्फा, डा. हरीश गौड़,

 अशोक टोडरिया, राजेश पालीवाल,गौरव पंत,अजय बदोलिया, प्रमोद मेवाड़गुरू, आचार्य धीरज तिवारी, अनंत कोटियाल,प्रमोद भट्ट घड़ीवाला तथा ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।




श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से भेंट की  और बदरीनाथ- केदारनाथ  धाम यात्रा के अब तक के अपडेट से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालु व तीर्थयात्री हमारे अतिथि हैं। उनके प्रति हमारा अतिथि देवो भव की भावना होनी चाहिए।


आज शाम मुख्यमंत्री आवास में भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश- विदेश से श्रद्धालु हमारे प्रदेश में आते हैं। प्रत्येक श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए, ये यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अजेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा सहजता एवं सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। प्रतिकूल मौसम के बावजूद पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये है तथा  सवा छ: लाख श्रद्धालुओं ने श्री केदारनाथ  धाम में दर्शन किये हैं।


विगत वर्ष बदरी- केदार सहित चारधाम यात्रा ने रिकॉर्ड बनाया था तथा छयालीस लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों में पहुंच रहे है।


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.