Halloween party ideas 2015

CS Uttarakhand inspects landslide in nainital



नैनीताल:

       मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने नैनीताल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को नैनीताल मे बलियानाला में हो रहे भूस्खलन स्थल का  संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोनिवि विभाग के चीफ इंजीनियर संजय शुक्ला ने बलियानाला  ट्रीटमेंट कार्य हेतु अब तक  शुरू की गई कायावाही से मुुख्य सचिव को अवगत  कराया। 

  मुुख्य सचिव ने आश्वस्त किया की शासन स्तर बलियानाला  ट्रीटमेंट के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जा सके।     

         इसके उपरांत मुख्य सचिव  ने भवाली रोड  स्थित टीबी सैनिटोरियम अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओटी कक्ष, स्टाफ, एव भर्ती मरीजों एव दवाइयों की जानकारी ली।

 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि बाला ने बताया की वर्तमान में 42 टीबी मरीज भर्ती हैं जिनमें से कुछ मरीज उत्तर प्रदेश से भी अपना उपचार कराने के चिकित्सालय मे भर्ती हैं।

     इस अवसर पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एडीएमएम अशोक कुमार जोशी, सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी के साथ  ही सम्बन्धित  अधिकारी उपस्थित थे।

-राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 566 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 54860488 रही तथा प्री- लीटिगेशन के कुल 130 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 3604409 वसूल की गई।*

    *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माननीय अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश श्रीमती सुजाता सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।* श्रीमती सुजाता सिंह माननीय जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एंव बेंच के विद्वान अधिवक्ता श्री हरीश चन्द्र भट्ट की पीठ द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 12 एम०ए०सी०टी के 01 वाद एवं 02 खफीफा वादों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता धनराशि मुव० रू०356000 वसूल किया।

 श्री सुबीर कुमार, न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री उमेश चन्द्र काण्डपाल की पीठ द्वारा 29 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री पुनीत कुमार, सीनियर सिविल जज, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री मुकेश चन्द्र आर्या की पीठ द्वारा 102 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 420300 रू० समझौता धनराशि रही। श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज जिला न्यायालय नैनीताल एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री गिरीश चन्द्र जोशी की पीठ द्वारा 89 वादों का निस्तारण किया गया जिसमे मुब० 6433127 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 35 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 304034 रू० समझौता धनराशि रही। 

श्री कंवर अमनिन्दर सिंह प्रथम अपर जिला जज, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री लोकेश राज चौधरी की पीठ द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 12410000 रू० समझौता धनराशि रही। श्री विध्यांचल सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री अरूण कुमार सिंह की पीठ द्वारा 28 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती फरमल मसूद की पीठ द्वारा 75 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 13951081 समझौता धनराशि रही। श्रीमती गुलिस्ता अन्जुम प्रथम अपर सिविल जज दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता सुश्री किरन नेगी की पीठ द्वारा 163 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 15834150 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 80 मामलों का निस्तारण कर मुब 1281616 रू० समझौता धनराशि रही। श्री रवि प्रकाश, सीनियर सिविल जज, दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री तरुण बिष्ट की पीठ द्वारा 18 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3191700 समझौता धनराशि रही। श्री सिद्वार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय रामनगर एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता अश्विनी लटवाल की पीठ द्वारा 30 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 2264130 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 15 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 2018759 रू० समझौता धनराशि रही।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.