चमोली:
पंचाली गैरसैंण चमोली निवासी मोहन सिंह रावत समाजसेवी के तौर पर पहचान रखते है। कोविड काल मे असहाय लोगों की मदद से लेकर युवाओं को रोजगार दिलाने और पलायन को रोकने में भूमिका निभाने वाले मोहन सिंह रावत को भाजपा ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर एवं जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश मैखुरी व किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष दिनेश गौड़ द्वारा उन्हें किसान मोर्चे का जिला सह संयोजक बनाया गया है। जिसके लिये उन्होंने पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
देहरादून में रावत सिक्योरिटी मैनपॉवर सर्विसेज की सेवाएं देते हुए युवा समाजसेवी मोहन रावत ने गैरसैण को ही अपनी कर्मस्थली बनाने की ठान ली है।
आज उनके पास सैकड़ों युवा कार्य कर रहे हैं। कई उनकी प्रेरणा से अपना कारोबार कर रहे हैं।
गैरसैण निवासी मोहन रावत के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और मां घरेलू कार्य है करती है। उनकी पत्नी पूर्व मेंग्राम प्रधान के पद पर कार्य कर चुकी हैं। गैरसैण से राजधानी देहरादून में उन्होंने सिक्योरटी सर्विसेज में अपना के भाग्य अजमाया और फिर पीछे मुड़कर नही देखा।
उनके अनुसार पहाड़ में रोजगार की संभावना प्रबल होने पर पलायन तो रूकेगा ही, बल्कि रिवर्स पलायन भी हो जाएगा।
इसके अलावा पहाड़ो में बंजर हो रहे खेत खलिहानों में दोबारा रौनक लौट आयेगी।
Post a Comment