ऋषिकेश:
आइडीपीएल ऋषिकेश सिटी गेट की और स्थित परिसर में श्री राम मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.
02 अप्रैल,2023 से प्रारम्भ हुई कथा में वृन्दावन से पधारे कथावाचक व्यास आचार्य श्री राम उपाध्याय ने वृन्दावन की महिमा का गुणगान करते हुए ,
भगवान शिव-पार्वती के मध्य हुए संवाद का वर्णन किया।
इससे पूर्व 02 अप्रैल को स्थानीय महिलाओं और कथा प्रेमियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. भजन गायक श्री दीपक शर्मा और मंडली ने श्रीमदभागवत कथा के सुन्दर भजनों की प्रस्तुति भी दी. प्रतिदिन अपराह्न 02 बजे से सांय 05 बजे तक कथा का श्रवण करने भक्त श्री राम मंदिर, आइडीपीएल परिसर पंहुच रहे है.
Post a Comment