Halloween party ideas 2015

 SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में आपदा प्रबंधन का एडवांस प्रशिक्षण सम्पन्न


SDRF उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनाँक 27 अप्रैल 2023 को SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सिविल पुलिस, पी.ए.सी. व आई.आर.बी. के 23 प्रशिक्षुओं का 21 दिवसीय एडवांस डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो गया है। 


Training of disaster management in SDRF Dehradun



21 दिवसीय एडवांस ट्रैनिंग के दौरान प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी के साथ आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया। 

SDRF द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर (MFR), कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR), केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर (C.B.R.N.) फ्लड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया। 


एडवांस कोर्स करने वाले सभी कार्मिकों द्वारा SDRF से 15 दिवसीय बेसिक आपदा प्रबंधन का कोर्स पूर्व में किया जा चुका है। एडवांस कोर्स करने के उपरांत अब ये रेस्क्यू कार्यों में और भी दक्ष हो गए है। निश्चित ही चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के रेस्क्यू किये जाने हेतु ये पूर्णतया तैयार है तथा यात्रा के सकुशल निर्वहन में इनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाएगा। 


प्रशिक्षण कार्यक्रम की क्लोज़िंग सेरेमनी पर डिप्टी कमांडेंट, SDRF श्री मिथिलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को कोर्स सम्पन्न होने पर बधाई दी व प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित कर भविष्य में पूर्ण तत्परता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। 


क्लोजिंग सेरेमनी में इंस्पेक्टर श्री राजीव रावत, इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार रावत, इंस्पेक्टर श्रीमती ललिता नेगी, सब इंस्पेक्टर श्री जयपाल राणा, हे0का0 दिगपाल लाल, हे0का0 राकेश राणा, हे0का0 दीपक कुमार, का0 सुरेश मलासी, का0 यशवंत सिंह, का0 जगदीश व का0 मनीष उनियाल उपस्थित रहे।


पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया रिकवर।* 


आज दिनाँक 27 अप्रैल 2023 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। 



उक्त सूचना पर SI सचिन रावत के हमराह SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को पशुलोक बैराज से बाहर निकाला व बॉडी बैग के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया। 


शिनाख्त प्रक्रिया के दौरान परिजनों द्वारा उक्त युवक की पहचान कर ली गयी है। युवक विगत 22 अप्रैल को अपने मां, मामा और मौसी के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था और त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश पर नहाते समय गंगा नदी में लापता हो गया था, जिसके बाद से ही लगातार युवक की खोजबीन की रही थी। 


मृतक का विवरण:- 


ललित तोमर (करन), उम्र-19 वर्ष, निवासी- ब्रह्मपुरी, नई दिल्ली।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.