*जनपद-देहरादून, त्यूणी में बड़ा हादसा, बहुमंजिला मकान में लगी आग, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।*
दिनाँक 06 अप्रैल 2023 सांय जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि त्यूणी में पुल के पास एक मकान में आग लग गयी है जिसमें 3 से 4 बच्चे होने की आशंका है।
उक्त सूचना पर पोस्ट मोरी में व्यवस्थापित SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त मकान सूरत राम जोशी पता ओल्ड ट्यूनी बाजार ब्रिज का है जो अधितकर लकड़ी व पत्थर का बना हुआ था जिसमें गैस सिलिंडर फटने की वजह से भयानक आग लग गयी। बताया गया कि मकान में 04 छोटी लडकिया अंदर ही फंसी हुई है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर फायर सर्विस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि तक भीषण आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझते ही SDRF टीम द्वारा मकान में अंदर घुसकर लड़कियों की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया गया। देर रात्रि तक सर्चिंग करते हुए फायर सर्विस व SDRF टीम द्वारा 02 बच्चों के शवों को ढूंढ लिया गया जिन्हें बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
SDRF टीम अभी मौके पर उपस्थित है व लगातार सर्चिंग में जुटी हुई है।
*त्यूणी आगजनी की घटना में हताहत हुए बच्चों का विवरण:-*
1-रिद्धि D/O जगता आयु-10
2-सोनम D/O तिरलोक आयु -9,
3-शैजल. आयु -2.5 वर्ष
4-मिस्टी आयु -05 माता का नाम -कुसुम
ऋषिकेश - नीम बीच में डूबा व्यक्ति , SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन।*
आज दिनाँक 07 मार्च 2023 को थाना मुनिकिरेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नीम बीच के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया है व SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
SDRF टीम को घटनास्थल पर जानकारी मिली कि दिनांक 07 अप्रैल 2023 को अमरजीत पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट-K जसोला नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष जो एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा दिनांक 05 अप्रैल 2023 से होटल Aloha on The Ganges में अपने अन्य साथियों के साथ रुका था। आज सुबह समय 10:30 बजे पांडव पत्थर नीम बीच के पास गंगा नदी में अपने अन्य साथियों के साथ आया था, की अचानक एक साथी नाम मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष के साथ नहाते समय गंगा की तेज धार में आकर बहने लगा तभी जल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मनोज कुमार का रेस्क्यू कर गंगा नदी से बचा लिया परन्तु अमरजीत गंगा नदी में डूब गया है ।
SDRF टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग कि जा रही है ।
मृतक व्यक्ति का नाम :- अमरजीत उम्र - 27 पुत्र श्री जसवीर सिंह।
निवासी :- प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट-K जसोला नई दिल्ली
*ओशो आश्रम, ऋषिकेश के पास राफ्टिंग के दौरान डूबा एक युवक, SDRF जूटी रेस्क्यू में।*
आज दिनाँक 07 अप्रैल 2023 को DDMO हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ओशो आश्रम के पास राफ्टिंग के दौरान एक युवक नदी में डूब गया है, जिसमें सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा HC ओमप्रकाश के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
उक्त व्यक्ति केन्द्रीय विद्यालय, जयपुर में कार्यरत है जो राजस्थान से अपनी 07 सदस्यीय टीम के साथ राफ्टिंग करने ऋषिकेश आये हुये थे और राफ्टिंग के दौरान अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया।
SDRF टीम द्वारा नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।
लापता व्यक्ति का विवरण:- हरीश कुमार मीना, पुत्र श्री रतन लाल मीना, निवासी- बेनार, जयपुर, राजस्थान।
Post a Comment