धनौल्टी :
धनोल्टी में भगवान केदारनरसिह देवता तथा नागराजा देवता की डोली आज श्याम 4:00 धनौल्टी मेन मार्केट से शिव मंदिर की ओर गई उसके बाद मेन मार्केट होते हुए रात्रि मंदिर में डोली को रखा गया जो कि कल सुबह 10:00 से शाम 3:00 बजे तक विशेष मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें आसपास के क्षेत्र के सभी गांव लोग आते हैं अपनी लोकल परंपरा के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें कहीं लोगों पर का देवी देवता आएंगे जो लोगों को आशीर्वाद देंगे जिसका आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल इको पार्क सचिव मनोज उनियाल समस्त व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत तपेंद्र बेलवाल कुलदीप नेगी देवेंद्र बेलवाल सुरेश बेलवाल महिपाल कठैत राकेश बेलवाल त्रिलोक बेलवाल आदि लोग कर मेला का आयोजन कर रहे हैं
Post a Comment