उत्तराखंड के अनेक स्थान अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। राजधानी हो या राष्ट्रीय राजमार्ग, या हो तीर्थ स्थलों एवम पर्यटन स्थलों के मार्ग, जहां तहां अवैध अतिक्रमण पर अनेक बार नोटिस दिए जा चुके है। इसी के संदर्भ में आज सीएम धामी ने वक्तव्य दिया है कि-
अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे। हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी। UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है।
इस पर कार्य अगले 2-3 महिनों में पूरा हो जाएगा: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
एक टिप्पणी भेजें